शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) भी एक्टिंग की दुनिया में नाम बनाने के लिए बेहद ही बेकरार हैं. हालांकि अभी सुहाना किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है ये साफ नहीं है. लेकिन सुहाना अभी से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और एक अच्छी खासी फैन फॉलोविंग रखती हैं. फिलहाल सुहाना अपनी पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क में हैं जहां वो फिल्म मेकिंग का गुण सीख रही हैं. इस दौरान सुहाना अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और वो नई नई तस्वीरें शेयर करते रहती हैं.
ऐसे में अब सुहाना खान ने सोशल मीडिया वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर की है. जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. सुहाना की मिरर सेल्फी को फैंस खूब पसंद भी कर रहें हैं. आप भी देखिए ये खास तस्वीरें.
हाल ही में सुहाना ने सोशल मीडिया पर अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. जहां वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखाई दी थी. वैसे शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में बेटी के लिए कहा था कि अगर सुहाना को उनका कोई बॉयफ्रेंड किस करने की कोशिश करेगा तो मैंने उसके ओठ काट लूंगा.