फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली सहित उनका परिवार हुआ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
एसएस राजामौली (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 15 लाख से अधिक मामले हो चुके हैं. कोरोना की चपेट से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. ऐसे में अब मशहूर डायरेक्टर एस एस राजमौली (SS Rajamouli ) संग उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित पाया है. इस बात की जानकारी खुद डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिये सभी को दी है. राजमौली ने ट्वीट करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मुझे और मेरे परिवार को हल्का बुखार हुआ था. चेक किया जाने के बाद हम माइल्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद हम घर पर ही क्वारंटीन हुए हैं.

इसके साथ ही राजमौली ने एक और ट्वीट करते हुए बताया कि उनके परिवार को कोई लक्षण नजर नहीं आए है और सभी बेहतर महसूस कर रहे हैं. लेकिन हम सभी एहतियात को मान रहें हैं. इसके साथ ही एंटी बॉडी डेवलप होने का इंतजार कर रहें हैं ताकि प्लाज्मा को डोनेट कर सके.

एसएस राजमौली का दूसरा ट्वीट 

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजामौली इन दिनों फिल्म आरआरआर पर काम कर रहे हैं. फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में रामचरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.