Soorma Anthem : शंकर महादेवन की आवाज में सुनिए जोश और उमंग से भरा यह गीत

फिल्म 'सूरमा' का टाइटल ट्रैक आज रिलीज कर दिया गया. इसे नाम दिया गया है- 'सूरमा एंथम'. शंकर महादेवन द्वारा गाए गए इस गीत के बोल गुलजार ने लिखें हैं और इस गाने का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है.

बॉलीवुड Priyanshu Idnani|
Soorma Anthem : शंकर महादेवन की आवाज में सुनिए जोश और उमंग से भरा यह गीत
सूरमा एंथम (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'सूरमा' का टाइटल ट्रैक आज रिलीज कर दिया गया. इसे नाम दिया गया है- 'सूरमा एंथम'. शंकर महादेवन द्वारा गाए गए इस गीत के बोल गुलजार ने लिखें हैं और इस गाने का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है. इस गाने में दिखाया गया है कि किस तरह व्हील चेयर पर आने के बावजूद भी हॉकी प्लेयर संदीप सिंह हार नहीं मानते और वापिस हॉकी खेलने के लिए बहुत कठिन परिश्रम करते हैं. इस मेहनत का फल उन्हें मिलता भी है और एक बार फिर वह अपने कदम हॉकी के मैदान में रखते हैं. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही लोगों में उत्सुकता जगा दी थी. अब दर्शकों को यह गाना भी काफी पसंद आ रहा है और अभी तक महज 3 घंटो में यूट्यूब पर इस गीत को लगभग 3 लाख बार देखा चुका है.

संदीप सिंह का किरदार निभा रहे दिलजीत दोसांझ ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते वक्त लिखा कि, "ये गाना मैं इस दुनिया के सभी सूरमा को डेडिकेट करना चाहता हूं. सूरमा एंथम अब रिलीज हो चुका है."

बता दें कि दिलजीत के अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी अहम भूमिका में हैं. शाद अली ने इस  फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. सूरमा को सोनी पिक्चर्स, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change