कोरोना जैसी महामारी के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में बसेस, ट्रेन बंद होने की वजह से प्रवासी श्रमिकों को पैदल ही मिलो दूर अपने घर पर निकलना पड़ा है. तो कोई मुंबई में ही अटके गए है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने उनकी व्यवस्था के लिए बस की सेवाए शुरू कर दी है. सोनू ने अब तक 12 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाया हैं. लोगों की मदद के लिए उन्होंने ट्रोल फ्री नंबर शुरू किया है. इन प्रवासी मजुदुरों के लिए सोनू मसीहा बनकर मदद कर रहे है. इसी बीच खबर आ रहीं है कि एक्टर ने एर्नाकुलम, केरल में 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ये लड़कियां एक कारखाने में सिलाई और कढ़ाई का काम करती थी. लॉकडाउन नियमों के कारण कारखाने बंद हो जाने के बाद, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस वजह से वे घर वापस जाना चाहते थे. इस बात की जानकारी सोनू को उनके करीबी दोस्त ने बताई. सोनू ने तुरंत ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कोच्ची के सरकार से एयरलिफ्ट करने के लिए एक विशेष विमान की व्यवस्था की अनुमति ली. यह भी पढ़े: सोनू सूद की दरियादिली देख दो बच्चों ने उनकी तारीफ में बना डाला गाना, इनका ये प्यारा वीडियो छू लेगा आपके दिल को
कोच्चि की इन लड़कियों को एयरलिफ्ट करने के लिए बैंगलोर से एक विशेष विमान बुलाया गया है, जिसे अब भुवनेश्वर ले जाया जाएगा, ताकि वे अंत में अपने परिवारों के साथ फिर से मिल सकें. भुवनेश्वर से उनके गांव तक की अवधि 2 घंटे होने वाली है और जल्द ही अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद, लड़कियां अपने घर वापस आ जाएंगी
एक्टर ने की दरियादिली की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में निगेटिव रोल निभानेवाले सोनू सूद जरुरतमंदों के लिए हीरो बन चुके है. लोग उन्हें भगवान का रूप मान रहे हैं तो कोई अपने बच्चे को उनका नाम देकर उनका सन्मान कर रहे है.