Sonu Sood Felicitated by UNDP: सोनू सूद को कोरोना संकट में समाज सेवा के लिए यूनाइटेड नेशन्स द्वारा मिला ये प्रतिष्ठित सम्मान
सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

Sonu Sood Felicitated by UNDP: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को लॉकडाउन के दौरान किये गए उनके सामाजिक कार्यों के लिए यूनाइटेड नेशन्स द्वारा प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरीयन एक्शन (SDG Special Humanitarian Action) से सम्मानित किया गया है. कोरोना संकट के दौरान जिस तरह से उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए बस, रेल और फ्लाइट की सुविधा मुहैय्या करा कर उन्हें घर पहुंचने में मदद ली, उसके लिए उन्हें ये पुरस्कार दिया गया है.

बॉलीवुड फिल्मों में विलन के किरदार के लिए मशहूर सोनू सूद असल जिंदगी में लोगों के लिए हीरो बनकर उभरे हैं. लोगों ने उन्हें मसीहा कहते हुए सोशल मीडिया पर कई तरह की कलात्मक चीजों के जरिए उनका शुक्रियादा किया. किसी ने अपने बच्चे का नाम सोनू रखा तो किसी ने उनके नाम से ही अपने व्यवसाय की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें: Sonu Sood On Joining Politics: सोनू सूद राजनीति में नहीं कर रहे हैं एंट्री, अटकलों पर लगाया विराम

सोनू सूद आज भी लगातार लोगों की ट्विटर और अन्य माध्यम के जरिए मदद में लगे हुए हैं. जरुरतमंदों को योग्य सहायता देकर वो आज भी लोगों का दिल जीत रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने रोजगार, शिक्षा से जुड़े कई कैंपेन की शुरुआत की है जहां वो लकाहों लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य रखते हैं.

आपको बता दें कि सोनू के काम की प्रशंसा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) भी कर चुके हैं. आपको बता दें कि यूनाइटेड नेशन्स द्वारा सोमवार को एक वर्चुअल मीटिंग के जरिए ये सम्मान दिया गया.