'Nikita Roy': बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) एक बार फिर बड़े पर्दे पर जबरदस्त अंदाज में वापसी करने जा रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'निकिता रॉय का पोस्टर रिलीज हो गया है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पोस्टर में सोनाक्षी का गहन और गंभीर लुक दिखाया गया है, जो इस फिल्म के साइकोलॉजिकल थ्रिलर होने का संकेत देता है. उनके साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुहैल नय्यर (Suhail Nayyar) भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. पोस्टर में सभी किरदारों का तीव्र और सस्पेंस भरा लुक दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है.
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कुश एस सिन्हा (Kussh S Sinha), जो इस फिल्म से अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म को Nicky Vicky Bhagnani Films और Nikita Pai Films Ltd के बैनर तले बनाया गया है. इसे निक्की खेमचंद भगनानी, किंजल आहूजा घोन और विक्की भगनानी ने प्रोड्यूस किया है.
'निकिता रॉय' का पोस्टर:
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा के करियर की यह फिल्म एक अहम पड़ाव साबित हो सकती है, खासकर उनके अलग-अलग और गंभीर किरदारों के चयन को देखते हुए. 'निकिता रॉय' न केवल एक थ्रिलर फिल्म है, बल्कि यह दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी भी पेश करेगी. फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैन्स इस नई जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 30 मई को 'निकिता रॉय' बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.













QuickLY