Siya Kakkar, TikToker Dies: 16 साल की टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने किया सुसाइड, डांस वीडियो कर देंगे हैरान
सिया कक्कड़ (Photo Credits: Siya Kakkar TikTok)

साल 2020 एक बार फिर बुरी खबर लेकर आया है. हाल ही में 34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद अब 16 साल की सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) नाम की टिक टॉक स्टार ने सुसाइड कर लिया है. उनके उस कदम ने एक बार फिर सोशल मीडिया को हैरान कर रखा है. सिया के टिक टॉक पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो ज्यादातर अपने डांस वीडियो शेयर किया करती थी. हालांकि सिया कक्कड़ ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये साफ़ नहीं हो पाया है.

सिया ने अपने सुसाइड से 22 घंटे पहले भी एक वीडियो टिक टॉक पर पोस्ट किया था. वो इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं. सिया का ये चले जाने काफी शॉकिंग है. वो कितनी जबरदस्त टैलेंटेड थी इस बात का पता उनके वीडियो से चलता है. आप भी देखिए उनके इस खास वीडियो.

सिया का डांस वीडियो कमाल का है

 सिया को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

सिया कक्कड़ मलंग गाने में पर डांस करते हुए.

रोमांटिक गाने पर सिया का डांस

आपको बता दे कि दिशा सलियन और मनमीत ग्रेवाल जैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस साल सुसाइड कर चुके हैं.