साल 2020 एक बार फिर बुरी खबर लेकर आया है. हाल ही में 34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद अब 16 साल की सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) नाम की टिक टॉक स्टार ने सुसाइड कर लिया है. उनके उस कदम ने एक बार फिर सोशल मीडिया को हैरान कर रखा है. सिया के टिक टॉक पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो ज्यादातर अपने डांस वीडियो शेयर किया करती थी. हालांकि सिया कक्कड़ ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये साफ़ नहीं हो पाया है.
सिया ने अपने सुसाइड से 22 घंटे पहले भी एक वीडियो टिक टॉक पर पोस्ट किया था. वो इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं. सिया का ये चले जाने काफी शॉकिंग है. वो कितनी जबरदस्त टैलेंटेड थी इस बात का पता उनके वीडियो से चलता है. आप भी देखिए उनके इस खास वीडियो.
सिया का डांस वीडियो कमाल का है
@siya_kakkarTu ambar da taara🌟🙊☺️ ##tuambardatara ##foryou ##tiktokindia ##trending ##viral ##siyakakkar ##fyp @tiktok_india
सिया को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
@siya_kakkarRate my dance out of 10💃🏻 ##sharabiteritor ##foryou ##dance ##tiktokindia ##trending @tiktok_india
सिया कक्कड़ मलंग गाने में पर डांस करते हुए.
@siya_kakkarMalang malang🌟♥️ ##malang ##tiktokindia ##foryou ##trending ##viral ##siyakakkar ##fyp @tiktok_india
रोमांटिक गाने पर सिया का डांस
@siya_kakkarWait for end🤪😇 ##tummile ##tiktokindia ##foryou ##jassmanak ##trending ##viral @jassmanak @tiktok_india
आपको बता दे कि दिशा सलियन और मनमीत ग्रेवाल जैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस साल सुसाइड कर चुके हैं.