Fake Followers Racket Case: बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) से हाल ही में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स बनाने के आरोप में घंटों तक पूछताछ की. यहां पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने दावा किया कि बादशाह ने अपने एक म्यूजिक वीडियो पर करोड़ों व्यूज लाने के लिए तकरीबन 72 लाख रूपए अवैध रूप से खर्च किये हैं. इस बात का खुलासा होने के बाद बादशाह ने भी अपना बयान जारी करते हुए कह दिया कि ये खबरें गलत हैं. वहीं इस बात को लेकर अब सिंगर सोना मोहपात्रा ने सोशल मीडिया पर बादशाह को जमकर फटकारा है.
सोना ने इस मामले में छपे एक न्यूज आर्टिकल की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "मैं इसे ये कहूंगी कि तिनके से ताज तक का सफर तय करने वाला होना चाहिए लेकिन कई बार लोग इस मानसिकता में पड़ जाते हैं. इस तरह से खरीदी करके लोग अपना स्टेटस बनाते हैं. पहले एक्टर्स और अब पंजाबी म्यूजिक आर्टिस्ट्स भी इसमें शामिल हैं."
I’d call it building an empire using matchsticks but the sad part; most do buy into this perception game.The shaadi circuit pays enough to afford these buyouts with their ‘status’ oriented,’live?’music choices...Actors, first to get on to this & of course the Punjabi ‘artists’.🤟🏾 pic.twitter.com/57PCHTfkNs
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) August 9, 2020
आपको बता दें कि बादशाह ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि इस केस में उन्होंने मुंबई पुलिस का पूरा सहकार्य किया है और उन्होंने कभी भी पैसे देकर व्यूज नहीं खरीदे हैं.
बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'पागल है' को साढ़े साथ करोड़ व्यूज हासिल है. इस गाने को लेकर कहा जाता है कि इसने टेलर स्विफ्ट और के पॉप बैंड के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान जारी करते हुए कहा था कि वो सोशल मीडिया पर अवैध रूप से फैन फॉलोविंग बना रहे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को लेकर भी वो जांच करेंगे. इसी मामले में पुलिस ने बादशाह से पहले क्रिकेट कमेंटेटर वीजे गौरव कपूर (VJ Gaurav Kapur) और आरजे रोशन अब्बास (Roshan Abbas) से पूछताछ की थी.