पॉपुलर सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने अपनी मौत की अफवाह उड़ने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि वो जीवित हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलाई गई जिसमें दावा किया गया था कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद लकी अली की मौत हो गई. अब सिंगर ने खुद आगे आकर इन खबरों पर विराम लगाया है. लकी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से सच्चाई बताते हुए को अपने स्वास्थ का हाल बताया है.
लकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तंज कसते हुए अपनी सफाई पेश की और लिखा, "सभी को हाई, अफवाहों पर बात करने आया हूं. मैं जीवित हूं, ठीक हूं और अपने घर पर रेस्ट इन पीस कर रहा हूं हा हा. उम्मीद है आप सब भी घर में हैं और सुरक्षित हैं. आशा करता हूं भगवान हमें इस विकट समय से उबार दें."
ये भी पढ़ें: O Sanam सिंगर Lucky Ali के मौत की अफवाह इंटरनेट पर हुई वायरल, अब सामने आई बड़ी सच्चाई
लकी से पहले पूर्व एक्टर और पॉलिटिशियन नफीसा अली (Nafisa Ali) ने भी लकी को लेकर उड़ रही अफवाहों को खारिज करते हुए बताया था कि सिंगर को कोरोना नहीं हुआ है और लगातार उनसे चैटिंग भी कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने बताया लकी अपने बेंगलुरु स्थिति घर पर हैं. उनका परिवार उनके साथ मौजूद है और वहां सब कुछ ठीक है. इसलिए अफवाहों की ओर गौर न करें. आपको बता दें कि लकी अली का गीत 'ओ सनम' का वीडियो कुछ ही समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद फैंस के बीच वो एक बार फिर सूर्खियों में आ गए थे.