
Sikandar Worldwide Box Office Collection Day 9: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मेगा बजट एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग तो नहीं ली, लेकिन अपनी स्टार पॉवर और सिनेमाई भव्यता के चलते फिल्म ने धीरे-धीरे पकड़ बनाई. अब 9वें दिन फिल्म ने ग्लोबली 200.93 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को भारत में 2.48 करोड़ ग्रॉस और ओवरसीज में 1 करोड़ कमाए. इस तरह फिल्म ने कुल 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 1.75 करोड़ नेट कमाए और भारत में अब तक 104.25 करोड़ नेट और 123.65 करोड़ ग्रॉस का कारोबार किया है. ‘सिकंदर’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिएक्शन मिले हैं. एक तरफ फिल्म के स्टंट्स, प्रोडक्शन वैल्यू और सलमान की स्क्रीन प्रजेंस को सराहा गया, तो वहीं दूसरी ओर इसकी कमजोर कहानी और धीमा स्क्रीनप्ले दर्शकों को उतना बांध नहीं पाया.
'सिकंदर' 200 करोड़ के क्लब में:
View this post on Instagram
‘सिकंदर’ एक ऐसे रॉयल हीरो की कहानी है जो एक भ्रष्ट नेता से टकराता है और उसके राजनैतिक समीकरणों को चुनौती देता है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्या राज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अन्य सितारे नजर आते हैं. डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस की इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी उत्सुकता थी, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.