
Shraddha Kapoor Walks Out of Ekta Kapoor’s Thriller: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और 'तुम्बाड़' के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे के साथ बनने जा रही एक हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा कपूर अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रही हैं. यह फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के बैनर तले बन रही थी. इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, इस डील के टूटने की वजह बनी श्रद्धा कपूर की फीस को लेकर मांग. बताया जा रहा है कि 'स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता के बाद श्रद्धा कपूर ने इस थ्रिलर के लिए 17 करोड़ रुपये की अपफ्रंट फीस के साथ-साथ फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा भी मांगा था. यह रकम किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए अब तक की सबसे ज्यादा मानी जा रही है.
एकता कपूर और टीम के साथ श्रद्धा की इस मांग पर सहमति नहीं बन पाई और अंततः उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा. हालांकि श्रद्धा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
श्रद्धा कपूर ने छोड़ी एकता कपूर की थ्रिलर फिल्म:
View this post on Instagram
इस प्रोजेक्ट से श्रद्धा के हटने के बाद अब मेकर्स किसी नई एक्ट्रेस को कास्ट करने की प्लानिंग में जुट गए हैं. वहीं, राही अनिल बर्वे की इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है क्योंकि वह इससे पहले 'तुम्बाड़' जैसी सराही गई फिल्म बना चुके हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रद्धा कपूर अगली बार किस प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगी और क्या यह विवाद उनके करियर की दिशा को प्रभावित करेगा.