Shiv Sena IT Cell Files Complaint Against Kangana Ranaut: कंगना रनौत के PoK कमेंट को लेकर शिवसेना आईटी सेल ने की एफआईआर की मांग, पुलिस में दर्ज की शिकायत
शिवसेना की आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ की शिकायत (Photo Credits: Twitter)

Shiv Sena Files Complaint Against Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई शहर की तुलना 'पीओके' से की थी जिसे लेकर महाराष्ट्र में अब काफी बवाल मचा हुआ है. एक्ट्रेस के बयानों को लेकर शिवसेना काफी नाराज है और अब उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. ट्विटर पर अपने बयानों के चलते विवाद खड़ा करने वाली कंगना को लेकर महाराष्ट्र सरकार काफी बिफरी हुई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पहल भी कर सकती है.

जानकारी के अनुसार, शिवसेना की आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir) से की थी.

ये भी पढ़ें: Anil Deshmukh On Kangana Ranaut: कंगना रनौत को केंद्र से ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उठाया सवाल

कंगना के इस ट्वीट के बाद सोनू सूद, रितेश देशमुख समेत कई कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इसपर आपत्ति जताते हुए ट्विटर पर मुंबई शहर की प्रशंसा की थी. इसी के साथ शिवसेना संजय राउत और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें मुंबई नहीं आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut-BMC Controversy: कंगना रनौत के मुंबई आते ही ये काम करेगी बीएमसी, पढ़ें डिटेल

इस बात को लेकर कंगना और भी बौखला गई थी और ट्विटर पर उन्हें चैलेंज करते हुए कहा था कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी में दम है तो उन्हें रोककर दिखा दे. अब खबर आ रही है कि कंगना के मुंबई आने पर बीएमसी उन्हें 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन करेगी.