Shikha Malhotra tests positive for COVID 19: टीवी एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) पिछले कई महीनों से बतौर नर्स कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही हैं. उनके इस प्रयास को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया. लेकिन अब शिखा मल्होत्रा के स्वास्थ को लेकर चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल शिखा मल्होत्रा का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को जानकारी दी है. शिखा पिछले छह महीनों से कोरोनावायरस के रोगियों का इलाज कर रही थीं.
शिखा ने अपने इंस्टा पर दो फोटो का कोलाज शेयर करते हुए जानकारी दी. शिखा ने बताया कि अभी ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है. ये पोस्ट उनके लिए जो कहते हैं कोरोना कुछ नहीं. आप सभी की दुआओं ने छह महिने तक जंग के मैदान में सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है की अब भी आप सब की दुआओं से ही मैं जल्द स्वस्थ हो जाउंगी. अभी तक कोई vaccine तैयार नहीं हुई है तो अपना व अपने प्रियजनों का ख़्याल रखें, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार बार धोना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूले.
शिखा ने जो दो तस्वीरें शेयर की है उसमें से एक में एक में वह अस्पताल के बिस्तर पर हैं और दूसरी तस्वीर में वह पीपीई किट पहने नर्सिग के लिए तैयार है. शिखा मल्होत्रा को फिल्म 'फैन' और 'रनिंग शादी' में देखा गया था.