एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा लाइव इंटरव्यू के दौरान हुई इमोशनल, फिल्म कांचली को OTT प्लेटफॉर्म नहीं मिलने से हैं परेशान
शिखा मल्होत्रा (Image Credit: Instagram)

एक्ट्रेस शिखा शर्मा (Shikha Sharma) हाल ही में तब चर्चा में आ गई थी जब कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण फैलने के दौरान उन्होंने नर्स बनने का फैसला किया. दरअसल नर्स की पढ़ाई कर चुकी शिखा ने लोगों की मदद के लिए एक बार फिर नर्स बनने का फैसला किया था. पिछले 100 दिनों से वो लगातार मुंबई के अस्पताल में अपनी सेवा भी दे रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर को लेकर बेहद ही परेशान है. क्योंकि उनकी फिल्म कांचली को कोई OTT प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू सेशन के दौरान इमोशनल होकर रो पड़ी.

दरअसल NBT से खास बातचीत के दौरान शिखा ने अपनी फिल्म को लेकर आपबीती बताई. उन्होंने बताया कि दूसरी फिल्मों को जहां 3 से 4 हजार तक स्क्रीन मिलती है वहीं उनकी फिल्म कांचली को महज 75 स्क्रीन ही मिले थे. लेकिन अब जब फिल्म के OTT प्लेटफॉर्म की तलाश की जा रही है तो वो स्ट्रीम करने से इनकार कर रहें है उनके मुताबिक ऐसी फिल्म के लिए उनके पास सेगमेंट नहीं है. शिखा के मुताबिक इससे उनके एक्ट्रेस करियर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

काँचली बतौर lead Actress मेरी पहली हिंदी फिचर फिल्म है जो 7 february 2020 को all over India में realease हुई.. बड़ी films और Star actors के बीच में मैं एक नया चेहरा हूँ और ऐसे में यह बिल्कुल भी आसान नहीं है की एक छोटी सी फिल्म को अच्छा OTT Platform मिल सके क्योंकि यह फिल्म किसी बड़े नामी production house की नहीं बल्की एक independent film maker के द्वारा बनाई गई है ऐसी फ़िल्मों को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए बहुत जद्दोजहद व कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है व हम Release के बाद से ही इन प्रायसों में जुटे हैं की Dedipya Joshii जैसे बेहतरीन निर्माता निर्देशक व Sanjay Mishra और lalit Primoo जैसे talented Actors से सज़ा एक Sensible Cinema आप तक पहूँचा सकें ....मैं आशा करती हूँ की काँचली जो पूरी तरह से एक महिला प्रधान film hai आपकी प्रार्थना व शुभकामनाओं के ज़रिए जल्द दुनिया के सामने आ सके व आप अपनी Real life Actress को Reel life Actress स्वरूप देख सकें 🤗🙏🏻💝👩🏻‍⚕️🇮🇳 @dedipya_official @shobha_official @imsanjaimishra @parimoo.lalit @kaanchlithefilm

A post shared by Shikha Malhotra (@shikhamalhotra_official) on

ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि जब से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है. उनके पैरेंट्स के मन भी डर बैठा हुआ है. आखिर इतने बड़े एक्टर के साथ ऐसा हुआ तो हम तो काफी छोटे हैं. मैं अपनी फिल्म के बारे में सोचती रहती हूं. मुझे नींद भी नहीं आती. मेरे पैरेंट्स पूछते रहते हैं कि सब ठीक तो हैं ना? वो काफी डरे हुए हैं. ये कहते हुए शिखा इमोशनल हो गई. इस फिल्म में शिखा के साथ संजय मिश्रा मुख्य किरदार में हैं.