पश्चिम बंगाल और ओड़िसा में अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) के कहर ने तबाही मचा दी है. तूफान कि वजह लोग बेघर हो गए है तो कई लोग मारे गए है. साथ ही सेकड़ों पेड़ पौधे उखड गए हैं. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं. इस मुसीबत की घड़ी में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अपनी क्रिकेट टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के जरिए पीड़ितों के लिए मदद पेश की है.
कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने ट्वीट करते हुए इस बारे जानकारी देते हुए लिखा है," कोलकाता और पश्चिम बंगाल के लोगों ने केकेआर को अपनाया, और कई वर्षों से अपना प्यार और समर्थन दर्शाया है. यह हमारी तरफ से छोटी कोशिश है जरुरतमंद लोगों को राहत पहुचाने के लिए." यह भी पढ़े: Happy Birthday AbRam: 7 वर्ष के हुए शाहरुख खान के नन्हें राजकुमार अबराम खान, देखें इस पॉपुलर स्टारकिड की ये क्यूट फोटोज
“The people of #Kolkata and #WestBengal have embraced #KKR and extended their love and unconditional support over the years. This is a small effort on our part to provide some relief to those affected” - @VenkyMysore 💜#Cyclone #Amphan #PrayForWestBengal #KorboLorboJeetbo #KKR pic.twitter.com/ES2uHK1Yq7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 27, 2020
केकेआर की टीम ने मदद की घोषणा की है की, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करेंगे. इसके अलावा कोलकाता में 5000 पेड़ों को लगाया जाएगा. साथ ही कोलकाता, नॉर्थ साऊथ, दक्षिण 24 परगना, ईस्ट मिदनापुर में राशन और हाइजिन प्रोडक्ट बांटे जाएंगे. ऐसे समय में कोरोना से लडने के लिए साफ सफाई का अपने केकेआर टीम के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है. वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए मदद करेंगे.
शाहरुख खान में पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया की, इस मुश्किल की घडी में हमें मजबूत रहना चाहिए जब तक कि हम दोबारा एक साथ मुस्कुराना नहीं शुरू कर देते. केकेआर इस संकट की घडी में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है.
शाहरुख खान ने इससे पहले कोरोना से लड़ने के लिए दिल खोलकर जरुरतमंद की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने बांद्रा के ऑफिस को क्वारंटाइन सेंटर के लिए दिया है. साथ ही उन्होंने पीएम केअर फंड में भी सहायता दी.