शिल्पा शेट्टी ही नहीं बल्कि शाहरुख खान से लेकर सनी लियोनी तक बॉलीवुड के ये तमाम सितारें भी किराए की कोख के चलते पा चुके हैं संतान सुख
शाहरुख खान से लेकर सनी लियोनी (Photo Credits: Instagram)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा वो नए बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) है जो सेरोगेसी यानी किराए की कोख के चलते पैरेंट्स बने हैं. जिसका खुलासा खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया. महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने पूरी दुनिया को बताया कि उनके घर एक नन्ही परी ने दस्तक दी है. जिसका नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा है. सेरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनने का ट्रेंड बॉलीवुड में काफी पुराना है. आमिर खान, शाहरुख खान, सनी लियोनी, तुषार कपूर, करण जौहर, लिजा रे और एकता कपूर जैसे कई नामी सितारें किराए की कोख के चलते पैरेंट्स बने हैं. हालांकि पहले शादीशुदा जोड़े ही इसका सहारा लेकर पैरेंट्स बन रहे थे लेकिन अब सिंगल भी सेरोगेसी के जरिए संतान सुख पा रहे हैं.

आमिर खान

आमिर खान ने जब किरण राव से दूसरी शादी की तो दोनों ने पैरेंट्स बनने के लिए सेरोगेसी का ही सहारा लिया. जानकारी के मुताबिक किरण को मां बनने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद साल 2011 में आमिर और किरण के घर नन्हे आजाद का जन्म हुआ. वैसे आमिर खान की पहली बीवी से दो बच्चे जुनैद और ईरा है.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी अपने तीसरे बच्चे के लिए सेरोगेसी का ही सहारा लिया. पत्नी गौरी से शाहरुख को दो बच्चे है आर्यन और सुहाना. लेकिन जब एक बार फिर दोनों ने पैरेंट्स बनने का मन बनाया तो उन्होंने इस तकनीक का ही सहारा लिया. जिसके बाद अबराम के रूप में इन्हें अपना तीसरा बच्चा सेरोगेसी के जरिए ही मिला.

करण जौहर

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर करण जौहर ने भले ही अभी तक शादी ना की हो. लेकिन संतान का सुख लेने का मोह वो छोड़ नहीं पाए. ऐसे में करण जौहर ने भी अपने खास दोस्त शाहरुख खान की राह चलते हुए सेरोगेसी के जरिए पिता बनने का फैसला किया. जिसके चलते करण को जुड़वां बच्चे हुए. जिनका नाम उन्होंने यश और रूही रखा.

तुषार और एकता कपूर

टैलेंटेड एक्टर तुषार कपूर और उनकी बहन और नामी प्रोड्यूसर एकता कपूर दोनों ही सेरोगेसी के जरिए ही आज प्राउड पैरेंट्स बने हैं. तुषार कपूर जहां साल 2016 में सिंगल पैरेंट्स बने वहीं एकता कपूर साल 2019 में. तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है जबकि एकता कपूर ने पिता जितेंद्र के असली नाम रवि पर ही अपने बेटे का नाम रखा.

सनी लियोनी

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी पैरेंट्स बनने के लिए पहले बेटी निशा को अडॉप्ट किया. जिसके बाद साल 2018 में सेरोगेसी के जरिए वो ट्विन्स लड़कों की मां बनी.

श्रेयस तलपडे, लीसा रे और कृष्णा अभिषेक जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी सेरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं.