शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. किंग खान की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. समीक्षकों द्वारा मिला जुला रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद किंग खान के फैन्स उनकी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है. पहले से ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि बॉलीवुड के बादशाह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करेगी और अब लगता है कि कुछ ऐसा ही हुआ है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की माने तो आनंद एल राय (Aanand L Rai) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 20. 14 करोड़ रुपये कमाए है.
#AanandLRai 's #ZERO starring #ShahRukhKhan #KatrinaKaif and #AnushkaSharma has minted 20.14 Cr on day 1.
All-India.. Nett.. @aanandlrai @RedChilliesEnt @iamsrk @AnushkaSharma
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 22, 2018
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने फर्स्ट डे कलेक्शन के आने से पहले बताया था कि , "नॉन हॉलिडे फ्राइडे होने की वजह से यह फिल्म पहले दिन 25 से 27 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. तकरीबन 3500 स्क्रीन्स में यह फिल्म रिलीज हुई है और शाहरुख के लिए सब सही जा रहा है. अच्छे प्रमोशन्स की वजह से उनके किरदार बउआ सिंह की चर्चा हर घर में हो रही है." लेकिन पहले दिन जीरो ने 20.14 करोड़ का बिजनेस किया है.
आपको बता दें कि शाहरुख के अलावा इस फिल्म में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अहम भूमिका में है. हमने हमारे रिव्यू में आपको पहले ही बताया था कि किंग खान, अनुष्का और कैटरीना की अदाकारी शानदार है. आनंद एल राय ने इस बार बड़े पर्दे पर एक बहुत ही विचित्र कहानी प्रस्तुत की है. एसआरके की इस फिल्म को हमने 3.5 स्टार्स दिए थे.