शाहरुख खान के बेटे आर्यन लंदन की ब्लॉगर को कर रहे हैं डेट ?
शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान (Photo Credits : Instagram and Yogen Shah)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan) की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. अभी से ही उनके कई फॉलोअर्स हैं. आर्यन की तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार आर्यन लंदन की एक ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गौरी खान भी उस लड़की से मिल चुकी है और वह काफी खुश भी है. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि आर्यन खान ने फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में सिम्बा की आवाज दी है. उनके पिता और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुफासा के किरदार के लिए डब किया है. यह फिल्म आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. आर्यन खान को फिल्म मेकिंग में काफी दिलचस्पी है और जल्द ही वह फिल्मी दुनिया में अपने कदम रख सकते हैं. अभी तक इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

Hair vs Gravity

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) on

यह भी पढ़ें:- अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी करने जा रहे हैं डेब्यू, इस खास फिल्म से होगी करियर की शुरुआत

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. फिल्म में कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और मोहम्मद जीशान अयूब भी अहम भूमिका में थे. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों व समीक्षकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हुई थी