बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal) से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान फरीदा जलाल शाहरुख खान से भारत की राजनीतिक स्थिति को लेकर सवाल पूछती हैं. इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान कहते हैं कि, "मेरे पिता भारत के सबसे छोटे स्वतंत्रता सेनानी थे. मेरे परिवार में मेरे पिता सियासत से सबसे ज्यादा करीब थे."
इसके आगे शाहरुख खान कहते हैं कि, "मेरे पिता का कहना था कि उन्होंने हमें आजादी दिलाई है. हमें इसे हमेशा कायम रखना है. उस वक्त मेरा मानना था कि आजादी का मतलब अंग्रेजों से छुटकारा पाना है. जब मैं बड़ा हुआ, तब मुझे ये अहसास हुआ कि आजदी से उनका मतलब गरीबी और जिंदगी की कठिनाइयों से था."
#ShahRukhKhan talking about freedom of speech, freedom of press, not falling for speculations and anti-national elements to Farida Jalal way back in the 90s is incredibly relevant even now. "We are the citizens of this country, we don't own it." Via- Justin Rao @IndoIslamicPage pic.twitter.com/r0kTTFxHB5
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) June 2, 2019
इंटरव्यू में शाहरुख राष्ट्रवाद को लेकर भी बात करते हैं. किंग खान कहते हैं कि, "एंटी नेशनल या एंटी सोशल लोग वो होते हैं जो खुद को देश का हिस्सा नहीं मानते. मुझे दुख होता है क्योंकि मेरा परिवार देश के लिए लड़ाई लड़ चुका है और ये लोग देश को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं."
आपको बता दें कि शाहरुख पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में थे. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.