Shah Rukh Khan को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में Pardo Alla Carriera अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, किंग खान ने अपनी स्पीच से जीता लोगों का दिल (Watch Video)
Shah Rukh Khan Credit- ANI

Shah Rukh Khan Honored with Pardo Alla Carriera Award: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है. सुपरस्टार को प्रतिष्ठित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से नवाजा गया है. 10 अगस्त को यह सम्मान प्राप्त करने वाले किंग खान ने इस खास मौके पर अपनी खुशी का इजहार किया. शाहरुख खान ने अपने भाषण में दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह इस सम्मान से बेहद गर्वित और खुश हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी यात्रा के दौरान मिली सभी उपलब्धियों को याद किया और फिल्म इंडस्ट्री के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त किया.

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में शाहरुख खान को यह अवॉर्ड उनके अभूतपूर्व करियर और सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए दिया गया. इस सम्मान को पाकर शाहरुख ने बॉलीवुड का मान और भी बढ़ाया है.

शाहरुख खान ने स्पीच से जीता दिल

उनके प्रशंसकों के लिए यह खबर गर्व का विषय है, और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है. शाहरुख खान का यह सम्मान साबित करता है कि वह न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सिनेमा के एक बड़े सितारे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार जवान फिल्म में नजर आए हैं, जोकि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी उनकी आगामी फिल्म किंग है जिसमें वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई देंगें.