कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शाहरुख खान ने भी बढ़ाया मदद का बड़ा हाथ, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
शाहरुख खान (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई में तमाम लोग सरकार के साथ खड़े हो रहे हैं और मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इस लड़ाई में बॉलीवुड सितारें (Bollywood Celebs) भी आगे आ रहे हैं. ऐसे में अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी कोरोना के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद के लिए सामने आए हैं. शाहरुख खान की कई कंपनियों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और PPE को मदद करने का फैसला किया हैं. इस बात की जानकारी खुद शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है. शाहरुख खान ने कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार के क़दमों की सराहना करते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पेज पर ट्वीट करते हुए बताया की शाहरुख खान कि ग्रुप कंपनी कोलकाता नाईट राइडर, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज VFX ने मदद का फैसला किया है. इस स्टेटमेंट में शाहरुख खान ने सरकार और उनकी मुहीम तारीफ़ करते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और साथ ही सभी से घरों पर रहने की अपील की है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जंग लड़ने में मदद कर रहीं महिलाओं के लिए प्रियंका चोपड़ा ने किया 1 लाख डॉलर का दान

आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को कुछ यूजर्स मदद ना करने की बात कहकर निशाना बना रहे थे. लेकिन अब शाहरुख की तरफ से की गई सरकार की इस मदद के बाद ऐसे लोगों की बोलती बेशक बंद हो जाएगी.