Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान के जन्मदिन पर माधुरी दीक्षित-करीना कपूर ने दी बधाई, शेयर की ये बेहद स्पेशल
शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करीना कपूर (Photo Credits: Instagram, Twitter)

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं. बादशाह के जन्मदिन के मौके पर उनके लाखो करोड़ों फैंस उन्हें देश विदेशों से जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी को स्टार धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने शाहरुख के साथ अपनी फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने भी किंग खान के साथ फोटो शेयर कर सुपरस्टार को बर्थडे विश कर एक्टर के इस स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बनाया.

माधुरी दीक्षित ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा,"जब भी हम मिलते हैं, वहाँ मस्ती, जादू और बहुत सारा प्यार होता है.आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं शाहरुख खान. सुरक्षित रहें और आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद है." साथ ही माधुरी ने शाहरुख खान के साथ प्यारीसी फोटो शेयर की हैं.  यह फोटो रियलिटी डांस शो की हैं जिसमें किंग खान और माधुरी रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आ रहे है. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह भी पढ़े: Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के जन्मदिन पर जूही चावला ने 500 पेड़ लगाने का किया फैसला, इंटरनेट पर जमकर हो रही तारीफ!  

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख के साथ फोटो शेयर कर उन्हें 55वें जन्मदिन की बधाई दी. करीना ने मरजानी सॉन्ग की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे किंग खान..चलिए हमेशा मस्त डांस करते हैं. हमारे पास  ऐसे सुपरस्टार हैं  जो ज्यादा दयालु और दरियादिल हैं. हमेशा आगे बढ़ते रहें." करीना की इस पोस्ट पर उनके कई फैंस कमेंट्स कर किंग खान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान शाहरुख खान के जन्मदिन पर बेटी सुहाना खान ने शेयर की ये फोटो, स्पेशल अंदाज में दी बधाई!

आपको बता दें कि शाहरुख और माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'दिल तो पागल हैं', 'अंजाम', 'कोयला', 'देवदास' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. वहीं करीना कपूर और शाहरुख ने 'अशोका', 'रा. वन', 'डॉन' जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं. इनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर पसंद किया गया है.