Sapna Choudhary Video: हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी को अक्सर हम अपने फैंस को एंटरटेन करते हुए देखते हैं. सपना ने अपने गानों और ठुमकों से देशभर के लोगों का दिल जीता है. हर कोई उनके डांस का दिवाना है. लेकिन सपना की भी अपनी एक कहानी है जो बेहद संघर्षभरी है और जिसे कम ही लोग जानते हैं. सपना ने आज सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी दर्दभरी दास्तां अपने फैंस को सुनाई है.
सपना ने अपने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "वक्त का कुछ नहीं पता दोस्तों कब किसका कैसा आ जाए बहुत बुरा दौर चल रहा है. शुक्रिया मेरा इतना साथ देने के लिए." अपने इस वीडियो में सपना ने बताया कि जब वो छोटी थी तभी उनके पिता चल बसे और उनके परिवार में कमाने वाला अन्य कोई न था.
2009 में जब वो 14 साल की थी तब उन्होंने डांस और स्टेज परफॉर्मेंस की दुनिया में अपनी शुरुआत की. इसके बाद से आज तक 13 साल का ये लंबा सफर उनके लिए बेहद यादगार रहा है. सपना ने बताया कि लोग उन्हें नाचनेवाली और ढींगे मटकाने वाले कहकर ताने मारते थे लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया.
View this post on Instagram
उनका मानना है कि अगर उनके नाचने से उनका परिवार चलता है और सभी के चेहरों पर मुस्कान आती है तो उन्हें इस बात का कोई गम नहीं. सपना ने कहा कि जरुरत की घड़ी में कलाकारी कौम ने उन्हें अपनाया. स्टेज पर नाचते वक्त कई बार कार्यक्रम में बच्चों को देख उनका भी मन करता था कि वो स्कूल जाएं और पढ़ाई लिखाई करें. लेकिन नसीब के आगे वो भी बेबस थी.
हरयाणवी डांसर ने कहा कि अक्सर देर रात को शो करके लौटते समय लोग गंदे कमेंट करते थे. आज भी उस वक्त को याद करके वो सहम जाती हैं. सपना ने कहा, "मैंने किसी का बुरा नहीं किया और इसके लिए उन्हें सभी का इतना प्यार मिला. मैं जल्द ही अपना बाकी अक सफर बताउंगी."
उन्होंने अपने फैंस को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "लाइफ में कभी हार मत मनना. इसकी उदाहरण मैं खुद हूं." अंत में अपने फैंस अक शुक्रियादा करते हुए सपना ने कहा कि अगर ईश्वर ने साथ न दिया होता तो आज वो भी वहीं होती जहां उनके पिता हैं.