24 मार्च को जैसे ही देश में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान हुआ लोग जहां थे उनको वहीं रुकना पड़ गया. देश में आने जाने वाली सभी हवाई यात्राओं पर पाबंदी लगा दी गई. पहले इस लॉकडाउन को 14 अप्रैल तक के लिए रखा गया था लेकिन इसे बढाते हुए अब 3 मई तक के लिए कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के चलते संजय दत्त (Sanjay Dutt) का परिवार भी दुबई (Dubai) में रह गया और अब तक देश नहीं लौट पाया है. ऐसे में संजय दत्त जहां मुंबई (Mumbai) में हैं वहीं मान्यता बच्चों को लेकर दुबई में अटकी हुई हैं.
ऐसे में अब संजय दत्त ने एक पोर्टल से बात करते हुए बताया है कि वो अपने परिवार को काफी मिस कर रहें हैं. संजय दत्त ने कहा कि वो अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ वीडियो कॉल के जरिए कंनेट रहते हैं. ये मेरे लाइफ का सबसे अहम काम है इस समय. जब लॉकडाउन का ऐलान हुआ तो मेरे बच्चें दुबई में ही फंसे रह गए. मैं अपने परिवार को काफी मिस कर रहा हूं. मेरे लिए वो सबकुछ हैं. मैं उन्हें बुरी तरह याद कर रहा हूं. यह भी पढ़े: संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने Hot Photo पोस्ट करके मचाया बवाल, इंटरनेट पर हुईं Viral
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त आने वाले समय में भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया, KGF: चैप्टर 2, शमशेरा, तोरबाज और पृथ्वीराज में दिखाई देंगे. फिलहाल तो लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग और सारे काम रुके हुए हैं.