![Sanjay Dutt: लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त के लिए पत्नी मान्यता दत्त ने की प्रार्थना, शेयर की बच्चों की ये प्यारी फोटो Sanjay Dutt: लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त के लिए पत्नी मान्यता दत्त ने की प्रार्थना, शेयर की बच्चों की ये प्यारी फोटो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/1-73-380x214.jpg)
Sanjay Dutt Health Update: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित हैं. इस खबर के सामने आने के बाद संजय दत्त के तमाम फैंस और शुभचिंतक उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए और उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. अब संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की फोटो शेयर करके उनके लिए प्रार्थना की है.
मान्यता ने इंस्टाग्राम पर बेटे शहरान दत्त और बेटी इकरा दत्त की फोटो पोस्ट करते हुए गणपति बाप्पा से प्रार्थना करते हुए लिखा, "रेत सरक रही है...भगवान...आपकी शांति की रखा करें. आपकी प्रार्थनाओं का जवाब दें."
हाल ही में मान्यता ने अपना आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया था कि संजय दत्त की शुरूआती ट्रीटमेंट मुंबई में ही की जाएगी. वो अच्छे डॉक्टरों के संपर्क में हैं और सलाह-मशविरा ले रहे हैं.
कुछ ही समय पहले मीडिया में फोटोज देखने को मिली थी जिसमें देखा गया कि संजय अपनी पत्नी मान्यता और बहन प्रिया दत्त के साथ कोकिलाबेन अस्पताल के लिए रवाना हो रहे हैं.