15 साल पहले आज के दिन एक ऐसी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी जिसने दर्शकों को खूब हंसाया था. आज भी जब उस फिल्म को टीवी पर प्रसारित किया जाता है, तब दर्शक उतने ही शौक से उस फिल्म को देखते हैं. यहां पर हम फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' (Munna Bhai MBBS) की बात कर रहे हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. मुन्नाभाई के रूप में संजू बाबा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म क्रिटिक्स ने भी 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को खूब सराहा था. अपनी फिल्म के 15 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है.
संजय दत्त ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "मुन्नाभाई एमबीबीएस के 15 साल पूरे होने पर मुझे कई चीजें याद आ रही हैं. फिल्म को इतना प्यार देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं. आप सभी को एक बड़ी सी जादू की झप्पी."
आपको बता दें कि फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी, बोमन ईरानी, सुनील दत्त, जिम्मी शेरगिल और ग्रेसी सिंह जैसे सितारें भी अहम भूमिका में थे. राजकुमार हिरानी (Raj Kumar Hirani) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. संजू बाबा की इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.