'आपने किस कर लिया, लव मेकिंक सीन्स कर लिए और आपका वॉचमैन आपका कॉन्टेंट देख रहा है', ओटीटी बोल्ड कॉन्टेंट पर फूटा Salman Khan का गुस्सा
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

Salman Khan On OTT Bold Content: सलमान खान साफ सुथरी फैमिली-ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर हैं. वे स्क्रीन के सामने बोल्ड सीन्स और किसिंग सीन्स देने से बचते हैं. साथ ही वे चाहते हैं कि जिस तरह से फिल्मों के लिए सेंसरशिप है, उसी तरह ओटीटी के लिए भी सेंसरशिप आवश्यक रूप से होनी चाहिए. फिल्मफेयर अवॉर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने कहा कि जब हमारी फिल्मों के लिए सेंसरशिप आवश्यक है, तो ओटीटी के लिए क्यों नहीं? यह होना ही चाहिए. Adipurush New Poster: हनुमान जयंती के मौके पर 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने नया पोस्टर किया रिलीज, राम की भक्ती में डूबे दिखे बजरंगबली (View Pic)

सलमान खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेस के मौके पर कहा, आपने परफॉर्म कर लिया, आपने लव मेकिंग सीन्स कर लिया, आपने किसिंग कर लिया और आपने एक्सपोज कर लिया. अब आप बिल्डिंग के अंदर घुस रहे हैं, आपका लिफ्टमैन आपका वॉचमैन आपका कॉन्टेंट देख रहा है. मुझे नहीं लगता है कि यह अच्छा है. सुरक्षा के लिहाज से भी सही नही है, हमें नहीं करना चाहिए. डॉक्टर्स ने बोला था असंभव, Abdu Rozik की लंबाई में हुई वृद्धि , पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी ने इंस्टाग्राम पर अपडेट किया साझा (View Pics)

बजरंगी भाईजान ने आगे कहा, हिन्दुस्तान में रहते हैं, थोड़ा बहुत ठीक है. इतना ज्यादा बीच में हो गया था. अब जाकर थोड़ा कंट्रोल में आया है. अब लोग अच्छा कंटेट बनाने लगे हैं. क्या होता है जो लोग बहुत ही टैलेंटेड है वे लोग कर लेते हैं और जो नहीं करना चाहते हैं वे छोड़कर चले आते हैं. तो इसके ऊपर सेंसरशिप तो होना ही होना चाहिए. जब हमारी पिक्चरों के ऊपर है तो इसपर क्यों नहीं?

सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर व्यस्त हैं. इस फिल्म के गाने हाल ही में रिलीज हुए हैं, जो भाईजान के फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. फरहाद शामजी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े दिखाई देंगी. Threats to Leak Private Videos: किच्चा सुदीप को मिल रही प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकियां