सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' का गाना 'सेल्फिश' हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. इस गाने को सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल और डेज़ी शाह पर फिल्माया गया है. साथ ही जैकलीन इस गाने में सलमान के अलावा बॉबी देओल के साथ भी रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. दर्शक भी इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने इस गाने के संबंध में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनका प्यार इस गाने को देख रहा है.
सलमान ने ट्वीट कर लिखा कि, "OMG! मेरा प्यार सेल्फिश नामक गाने को देख रहा है...हाहा." इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उनका डॉग इस गाने को देखता हुआ नजर आ रहा है.
OMG! MyLove watching the song #selfish... haaahaa pic.twitter.com/8EkbdN7hBa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 27, 2018
यह गाना एक और वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. दरअसल, इस गाने के बोल खुद सलमान खान ने लिखें हैं. आतिफ असलम और यूलिया वंतूर ने इस गाने को गया है. फिल्म 'रेस-3' का एक और गाना 'हीरिये' भी रिलीज किया जा चुका है. इस गाने में सलमान और जैकलीन की लाजवाब केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर और साकिब सलीम भी अहम भूमिका में हैं. 'रेस-3' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. रमेश तौरानी और सलमान खान इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म 15 जून, 2018 को रिलीज होगी.