बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) में अपने पनवेल फार्महाउस पर रहकर अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के साथ अपना रोमांटिक ट्रैक 'तेरे बिना' (Tere Bina) रिलीज किया. इस गाने से पहले उन्होंने कोरोना के इस संकट में लोगों को मोटीवेट करते हुए अपना गाना 'प्यार करोना' (Pyaar Karona) रिलीज किया था. अब खबर आ रही है कि इन दिनों गानों के बाद अब सलमान अपने तीसरे गानें की तैयारी में जुट गए हैं. इस गाने में सलमान जैकलीन नहीं बल्कि एक्ट्रेस वलूशा डिसूजा (Waluscha D'souza) के साथ नजर आएंगे.
मिड-डे की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि सलमान के इर्दगिर्द लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वो अपने तीन म्यूजिक वीडियोज पूरे कर लें. अब उनका नया गाना लॉकडाउन के दौरान प्रेम और दुनिया में शांति के संदेश पर फोकस करेगा. एक बार ये गाना पूरा हो जाए, इसके बाद सलमान एक म्यूजिक डायरेक्टर को फाइनल कर लेंगे.
इसी के साथ ये भी बताया गया कि इन वीडियोज के साथ सलमान और उनका परिवार फिल्ममेकिंग के कई पहलुओं पर काम कर रहा है. एक तरफ जहां जैकलीन स्टाइलिंग और मेकअप का ख्याल रखती हैं वहीं वलूशा सेट को-ऑर्डिनेटर के रूप में मदद कर रही हैं. इनके नए गाने के लिए अभी डायरेक्टर को कन्फर्म किया जाना बाकी है लेकिन जल्द ही सलमान वलूशा डिसूजा के साथ नजर आ सकते हैं.
आपको बता दें कि सलमान के 'तेरे बिना' सॉन्ग को इंटरनेट पर काफी जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. इस गाने को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं और ये काफी चर्चा में भी है.