मुंबई : खबरों के मुताबिक अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के बाद आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम करना शुरू करेंगे. ऐसा भी सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म को पांच भागों में प्रस्तुत किया जाएगा और 10 साल लंबे चलने वाले इस प्रोजेक्ट को मुकेश अंबानी प्रोड्यूस करेंगे. इस सीरीज का बजट तकरीबन 1000 करोड़ बताया जा रहा था.
वैसे तो अभी इस फिल्म में आमिर के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ हैं पर बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम की खबर के मुताबिक वह अर्जुन का किरदार निभाना चाहते हैं. इस खबर की माने तो भगवान कृष्ण के किरदार के लिए आमिर सलमान से बातचीत कर रहे हैं. इन दोनों स्टार्स के करीब माने जाने वाले एक डायरेक्टर ने इस वेबसाइट से कहा कि," सलमान महाभारत का अपना वर्जन बनाना चाहते थे. जब उन्हें पता लगा कि आमिर यह फिल्म बना रहे हैं उन्होंने इस फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की. आमिर ने सलमान से भगवान कृष्ण के किरदार को निभाने की बात की है. " अगर सलमान खान इस किरदार को निभाने के लिए हां करते हैं तो 24 साल बाद दर्शकों को सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. आखिरी बार ये दोनों फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में दिखे थे
अगर खबरों की माने तो आमिर ने धृतराष्ट्र के किरदार के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात की है. अगर ये खबरें सही साबित होती हैं तो ऐसा पहला बार होगा जब बॉलीवुड के इतने बड़े सितारें एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. दर्शकों में अभी से इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है.