बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने अब तक शादी नहीं की और फैंस आज भी इस सवाल का जवाब चाहते हैं कि आखिर वो शादी कब करेंगे? लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था. लेकिन किसी कारण उन्होंने ऐन मौके पर अपना फैसला बदल लिया था. अब इस बात का खुलासा खुद सलमान के करीबी दोस्त और बॉलीवुड निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साजिद ने एक टीवी शो पर इस बात का खुलासा किया था. साजिद ने बताया था की साल 1999 में सलमान ने शादी करने का फैसला लिया था और उनकी नजर में लड़की भी थी. सलमान ने नवंबर अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) के जन्मदिन पर शादी करने का प्लान किया था. उस दिन साजिद भी शादी करने वाले थे. सलमान की शादी का कार्ड महज 5-6 दिन पहले बांटा गया था. लेकिन सलमान ने शादी के कुछ ही समय पहले अपना मन बदल लिया था.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की शादी के सवाल पर भाई अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये जरूरी बात
साजिद ने बताया कि सलमान ने कहा वो शादी करने के मूड में नहीं हैं और अपना फैसला बदल रहे हैं. उसके बाद से आज तक सलमान को कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया लेकिन अब तक उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत नहीं की.
सलमान इन दिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में यूलिया के लाइव वीडियो सेशन के दौरान सलमान खान पीछे नजर आए जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि यूलिया उनके साथ उनके फार्महाउस पर मौजूद हैं.