सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. दबंग सलमान खान के ये जन्मदिन (Happy Birthday Salman Khan) बेहद खास होने जा रहा है. क्योंकि आज उनके घर एक गुड न्यूज भी आने वाली है. दरअसल सलमान खान की बहन अर्पिता खान आज C सेक्शन के सहारे अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. ऐसे में सलमान खान ने इस बार अपना बर्थडे पनवेल फार्महाउस की बजाए सोहेल खान के घर पर सेलिब्रेट किया. इस मौके पर सलमान खान के परिवार के साथ कई सेलेब्स जैसे कैटरीना कैफ, किच्चा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, तुषार कपूर, डेजी शाह, संगीता बिजलानी, नीलम कोठारी जैसे कई सेलेब्स सलमान के बुलावे पर देर रात सोहले खान के घर पहुंचे.
ऐसे में सलमान खान ने पहले मीडिया के सामने केक काटकर पहले अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसके बाद सलमान ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर केक काटा. इस दौरान सलमान संग अर्पिता के बेटे अहिल उनकी गोद में नजर आए. केक कटिंग के इस वीडियो को सलमान के दोस्त ऐशली रिबेलो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें पूरे परिवार की खुशी देखते ही बन रही है.
View this post on Instagram
Happy birthday to my most fav person in the world, @beingsalmankhan love and happiness always 😘😘😘😘
वर्कफ्रंट की बात करें सलमान खान इस समय खुशी से फुले नहीं समा रहे है. क्योंकि फिल्म दबंग 3 धीमी शुरुआत के बाद भी 6 दिन में 120 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और सुदीप मुख्य भूमिका में हैं. जबकि इस फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रभु देवा.