सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बीते दिनों महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने ट्विटर पर बयान देते हुए कहा कि बॉलीवुड में सुशांत की दुश्मनी के एंगल से भी पुलिस जांच करेगी. अब एक्टर के निधन के बाद फिल्म निर्देशक और अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने सलमान खान (Salman Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनके परिवार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. अभिनव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बयान देते हुए कहा कि सलमान और अरबाज ने उनके करियर की शुरुआत में उन्हें काफी प्रताड़ित किया और साथ ही उनके करियर को नियंत्रण करने की भी कोशिश की.
अपने फेसबुक पोस्ट में अभिनव ने आरोप लगाया है कि 'दबंग'(Dabangg) को डायरेक्ट करने के बाद उन्होंने इसलिए 'दबंग 2' का निर्देशन नहीं किया क्योंकि अरबाज और सोहेल खान अपने परिवार के साथ मिलकर मुझे तंग करने लगे थे. उन्होंने कहा, "श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ मेरे दूसरे प्रोजेक्ट को भी बर्बाद कर दिया गया. अरबाज ने प्रोडक्शन कंपनी के हेड राज मेहता को फोन करके धमकी दी कि अगर मेरे साथ फिल्म करने की उन्हें सजा भुगतनी पड़ सकती है. मुझे साइनिंग अमाउंट भी लौटाना पड़ा मैंने वेकॉम पिक्चर्स की ओर चल पड़ा. इस बार सोहेल खान ने बीच में तांड अड़ा दिया और वायकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा को फोन कर दिया. इसके बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ही मेरी मदद की और हमने मिलकर 'बेशरम' को रिलीज किया."
अभिनव ने कहा, "मुझे मेरे दुश्मन ठीक से पता है जो हैं सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान. लेकिन इन सब में सलमान सबसे जहरीला है. ये सब अपने पैसे, राजनीतिक पॉवर और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की मदद से लोगों को धमकाते आए हैं."
अभिनव ने अंत में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत अब आगे बढ़ चुके हैं और जहां भी हैं खुश हैं लेकिन मैं इस बात का ख्याल रखूंगा कि कोई और मासूम काम की कमी और बॉलीवुड में सम्मान की कमी के कारण इस तरह से खुद की जान न ले."