Dilip Kumar का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से कराने के लिए पत्नी सायरा बानो ने पीएम मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे को कहा ‘शुक्रिया’
दिलीप कुमार (Photo Credits: Yogen Shah)

7 जुलाई की सुबह 7.30 मिनट के करीब दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने आखिरी सांसे ली. उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई गमगीन हो उठा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपना दुख जाहिर करते नजर आए. तो वहीं सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, शाहरुख खान जैसे कई बड़े नाम दिलीप साहब के घर पहुंचे जहां वो सायरा बानो को सपोर्ट करते दिखाई दिए. जबकि वहीं पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक तमाम नेता अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया. तो वहीं दिलीप साहब के अंतिम संस्कार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूरा किया गया.

जिसके बाद सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा शुक्रिया पीएमओ इंडिया और सीएमओ महाराष्ट्र दिलीप साहब का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से कराने के लिए.

दिलीप कुमार के निधन के बाद उनके डॉक्टरो ने खुलासा करते हुए बताया कि दिलीप कुमार एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) से पीड़ित थे. ये रोग उनके शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल गया था जिसके चलते उनके प्लूरल कैविटी में पानी जमा होने लगा. कई दफा उसे निकाला भी गया था. एक्टर की किडनी भी फेल हो गई थी और इस दफा उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराना पड़ा. लेकिन उसका भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल सका.