अभिनेता सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) अपने प्रशंसकों के लिए 90 के दशक में आई फिल्म 'ये दिल्लगी' (Yeh Dillagi) का उनका लोकप्रिय गाना 'ओले ओले' (Ole Ole) को रीक्रिएट करने के लिए तैयार हैं. इस गाने को तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) कंपोज करेंगे, जबकि यश नारवेकर (Yash Narvekar) इसे अपनी आवाज देंगे. गाने को सैफ और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' में दिखाया जाएगा.
नए ट्रैक को लेकर बागची ने कहा, "यह एक नया और फ्रेश वर्जन है, लेकिन हमनें इसमें मूल गाने के भाव और अहसास को जिंदा रखा है. शब्बीर अहमद (गीतकार) और मैंने कई गानों पर साथ काम किया है. यह गाना भी उन्होंने ही लिखा है, और इसमें उन्होंने मूल गाने के आनंद को बनाए रखा है." मूल गाने को गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी आवाज दी थी.
यह भी पढ़ें: Bunty Aur Babli 2: सैफ अली खान-रानी मुखर्जी ‘बंटी और बबली’ बनकर करेंगे ठगी, सामने आई ये फोटो
बता दें कि हालही में फिल्म 'जवानी जानेमन' का पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म साल 2020 में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है.