![महज 2 फिल्मों से चमकी थी इस बॉलीवुड एक्टर की किस्मत, फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर ऐसे कमाई बड़ी शोहरत महज 2 फिल्मों से चमकी थी इस बॉलीवुड एक्टर की किस्मत, फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर ऐसे कमाई बड़ी शोहरत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/Sahil-Khan-380x214.jpg)
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार आए जिन्होंने यहां बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन बेहद कम ही ऐसे एक्टर देखने को मिले हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद और भी बड़ी सफलता हासिल की थी. आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे एक्टर की जिन्होंने बॉलीवुड की महज 4-5 फिल्मों में काम किया है लेकिन आज उनके फैंस की तादाद लाखों में है. हम बात कर रहे हैं साहिल खान की. साहिल ने शर्मन जोशी (Sharman Joshi) के साथ फिल्म 'स्टाइल' (Style) और 'एक्सक्यूज मी' (Xcuse Me) से बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. फिल्म में वो अपनी फिटनेस के चलते काफी पसंद किये गए थे.
हालांकि साहिल ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया और कुछ ही समय बाद फिल्म इंडस्ट्री से नदारद भी हो गए थे. उन्होंने फिटनेस को अपना पैशन और प्रोफेशन, दोनों बनाया और इसी के चलते आज वो देश के मशहूर फिटनेस आइकॉन्स में से एक बन गए हैं. साहिल आज इंस्टाग्राम पर 68 लाख फॉलोअर्स बनाए हुए हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने तकरीबन 10 साल पहले ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और इसके बावजूद वो लगातार युवाओं के लिए मोटिवेशन बने हुए हैं. अपनी कमाल की बॉडी और पर्सनालिटी के चलते साहिल दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में बड़ी सफलता पाने वाले साहिल गोवा समेत देश के कई जगहों पर जिम के मालिक हैं.
View this post on Instagram
इसी के साथ वो अपने फिटनेस प्रोडक्ट्स से भी शानदार पैसा कमा रहे हैं. साहिल आज एक सफल बिजनसमैन हैं जो अपने इवेंट्स और पब्लिक अपीयरंस से भी काफी मुनाफा कमा रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी फ्लौंट करते हुए हॉट मॉडल्स (Hot Models) के साथ अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल (Viral) होती रहती हैं और लोग भी उनकी फिट बॉडी के फैन हैं.