Romeo Akbar Walter (RAW) Movie Review: देशभक्ति से भरी है जॉन अब्राहम की यह फिल्म, सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ का दमदार अभिनय
फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर' का रिव्यू (File Image)

'मदरास कैफे' और 'परमाणु' जैसी सफल फिल्में दे चुके अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) एक बार फिर से देशभक्ति से भरपूर एक फिल्म लेकर आए हैं. हम फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर' (Romeo Akbar Walter) की बात कर रहे हैं. इस फिल्म में मौनी रॉय (Mouni Roy), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सिकंदर खेर (Sikander Kher) जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. फिल्म 'रॉ' (Raw) में जॉन ने एक जासूस का किरदार निभाया है. उनकी अदाकारी प्रभावित करती है. साथ ही जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर का अभिनय लाजवाब है. फिल्म को ज्यादा ड्रामेटिक बनाने की कोशिश नहीं की गई है और यही इसकी खूबी है. कुछ दर्शकों को फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी लग सकती है.

कहानी: रोमियो (जॉन अब्राहम) एक बैंक में काम करता है. उसे रॉ द्वारा एक जासूस के रूप में चुना जाता है. फिर वह अकबर मलिक बनकर किसी तरह पाकिस्तान जाता है. इसके बाद वह वहां से भारत को खुफिया जानकारी पहुंचाता है. पाकिस्तान में उसे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके आगे वह किस तरह वाल्टर बनता है और कहानी किस प्रकार एक रोमांचक मोड़ लेती है, ये जानने के लिए आपका फिल्म को देखना जरुरी है. फिल्म का पहला हाफ काफी धीमा है लेकिन कुछ दृश्य काफी बेहतरीन ढंग से फिल्माए गए हैं. फिल्म को ज्यादा मसालेदार बनाने की कोशिश नहीं की गई है. अगर आप एंटरटेन होने के मकसद से जा रहे हैं तो शायद यह फिल्म आपको निराश करेंगी लेकिन सिनेमा लवर्स को यह फिल्म जरुर पसंद आएगी. फिल्म का क्लाइमैक्स काफी बेहतरीन है.

निर्देशन: रॉबी ग्रेवाल (Robby Grewal)  का निर्देशन काबिले तारीफ है. उन्होंने बड़ी ही सादगी के साथ 'रोमियो अकबर वाल्टर' को बनाया है और यही इस फिल्म की खास बात है. यह फिल्म देशभक्ति पर बनी बाकी फिल्मों से काफी अलग है. कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर दर्शक दंग रह जाएंगे.

यह भी पढ़े:- जब पासपोर्ट देखकर जॉन अब्राहम को किसी ने कहा था 'स्लमडॉग मिलेन‍ियर', एक्टर ने इस तरह दिया करारा जवाब

 अभिनय: जॉन अब्राहम एक जासूस के किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं. उन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया है. सिकंदर खेर इस फिल्म के सरप्राइज पैकेज है. उनका पाकिस्तानी एक्सेंट लाजवाब है. जैकी श्रॉफ की अदाकारी भी दमदार है. मौनी रॉय को बड़े पर्दे पर देखने का अवसर काफी कम प्राप्त होता है मगर उनका काम भी सराहनीय है.

म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक साधारण है. हालांकि, एक स्पाई थ्रिलर फिल्म के हिसाब से 'रोमियो अकबर वाल्टर' का बैकग्राउंड स्कोर काफी बढ़िया है.

फिल्म की खूबियां:-

1.सिकंदर खेर, जॉन अब्राहम और जैकी श्रॉफ का दमदार अभिनय

2. रॉबी ग्रेवाल का बेहतरीन निर्देशन

3. फिल्म सादगी से भरी हुई है.

फिल्म की खामियां:-

1. धीमी रफ्तार

2. फिल्म का म्यूजिक

कितने स्टार्स ?

जॉन अब्राहम और मौनी रॉय स्टारर 'रोमियो अकबर वाल्टर' को आप एक बार जरुर देख सकते हैं. हम इस फिल्म को 3.5 स्टार्स देना चाहेंगे.