लॉकडाउन में पत्नी के बेलन से डरकर रितेश देशमुख को धोने पड़ रहे हैं घर के बर्तन, फनी टिक टॉक वीडियो किया शेयर
रितेश देशमुख (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपने फनी वीडियो के लिए काफी फेमस है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए इस लॉकडाउन में रितेश देशमुख भी अपने परिवार के टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वैसे तो रितेश सोशल मीडिया पेज पर कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को आगाह करते हुए और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करते दिखाई दे चुके हैं. लेकिन अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बेहद ही इंटरस्टिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो घर के सारे बर्तन धोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में जेनिलिया रितेश से बेलन के दम पर घर के सारे बर्तन धुलवा रही हैं.

दरअसल रितेश देशमुख ने ये टिक टॉक वीडियो अजय देवगन के बर्थडे पर उन्ही के गाने पर बनाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो प्यारे अजय देवगन, कुछ आइसोलेशन ह्यूमर जेनिलिया के साथ आपके गाने पर. रितेश का ये वीडियो बेहद ही मजेदार है.

 

View this post on Instagram

 

Happy Birthday Dearest @ajaydevgn Some isolation humour with @geneliad on one of your songs- have a great one my brother

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

आपको बता दे कि अजय देवगन के इस जन्मदिन पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपने अपने अंदाज में बधाई दी है. जिसके बाद अजय देवगन ने भी एनीमेशन वीडियो के जरिए सभी का शुकिया अदा किया और लोगों से घर पर रहने की अपील की है.