बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हुए अब एक वर्ष होने आए हैं. ऋषि कपूर को लेकर अभिषेक बच्चन ने अपने हालिया इंटरव्यू में एक ऐसी दिलचस्प बात बताई है जिसे शायद ही कोई जानता होगा. अभिषेक ने बताया कि एक जिम्मेदार पिता होने के नाते वो अपने बेटे रणबीर कपूर की गतिविधियों पर नजर भी रखते थे. इसके लिए वो एक गॉसिप वेबसाइट को भी फॉलो करते थे.
फिल्म 'दिल्ली 6' और 'ऑल इज वेल' में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुके अभिषेक बच्चन ने बताया कि सुबह का वक्त था और वो शिमला में शूटिंग कर रहे थे. अभिषेक उनके कमरे में गए ताकि उनके साथ बैठकर वो चाय के साथ कुछ बातें कर सकें. उस दौरान उन्होंने ऋषि कपूर को लूंगी पहनकर उनके कमरे में पाया. इसके बाद अभिषेक ने उनसे पूछा कि वो क्या कर रहे हैं?
इसपर ऋषि कपूर ने उन्हें एक गॉसिप न्यूज वेबसाइट दिखाई और कहा कि यही एक तरीका है जिसके जरिए वो ये बता सकते हैं कि रणबीर क्या कर रहे हैं. ये सुनकर अभिषेक भी हैरान हो गए थे कि बिना इस बात को छुपाए ऋषि कपूर ने उनसे सच कहा और ये सुनकर वो काफी खुश भी हुए थे.
View this post on Instagram
बता दें कि ऋषि कपूर का कैंसर के चलते 30 अप्रैल, 2020 को मुंबई के सर एच.एन रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया था. बीते महीने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी सामने आई थी जिसमें रणबीर कपूर अपनी बहन रिद्धिमा कपूर के साथ घर पर अपने पिता के निधन के 11 महीने पूरे होने पर पूजा करते नजर आए थे.
बात करें अभिषेक बच्चन को तो उनकी वेब सीरीज 'द बिग बैल' को हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज किया गया.