
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही काफी विवादों में रही थी. लेकिन अब धीरे धीरे वो नॉर्मल लाइफ की तरफ बढ़ रही हैं. ऐसे में पैपराजी ने रिया को सब्जी मार्किट में स्पॉट किया है. जहां वो फ्रूट खरीदने पहुंची थी. रिया का ये अंदाज देखकर कोई भी हैरान रह जाए. फ्रूट मार्किट पहुंची रिया बेहद ही नॉर्मल लुक में दिखाई दे रही थी.
दरअसल सुशांत के निधन के बाद उनके परिवार के लोगों ने रिया पर कई आरोप लगाए थे. जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. लेकिन रिया बाहर आ चुकी हैं. एक लंबे समय के बाद अब बाहर आने लगी दोस्तों से मिलने के साथ पैपराजी को भी रुककर पोज देती हैं. कहा जाए तो रिया अब आम जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं.


रिया चक्रवर्ती आने वाले समय में फिल्म चेहरे में नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म में रिया चक्रवती संग अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने जा रहें हैं. हालांकि इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था.