कोरोना संक्रमित होने के बाद अभिनेता Randhir Kapoor को ICU में किया गया शिफ्ट, तबीयत को लेकर अहम जानकारी आई सामने
रणधीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना (Coronavirus) की इस दूसरी लहर ने सभी को बुरी तरह से हिला कर रख दिया है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor_ भी कल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जिसके बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि रणधीर कपूर को ICU में एडमिट कराया गया है. हालांकि उनकी तबीयत में काफी सुधार आ गया है. ईटाइम्स से बात करते हुए रणधीर कपूर ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे कोकिलाबेन अस्पताल के ICU में एडमिट किया गया है. जहां मेरे कई टेस्ट किए जा रहे हैं. अस्पताल में अच्छी तरह में मेरी देखरेख की जा रही हैं. मैं टीना अंबानी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सब कुछ कंट्रोल में है. मैं हर वक़्त डॉक्टर्स से घिरा हुआ हूं. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine की दो डोज लेने के बावजूद कोरोना से संक्रमित हुए रणधीर कपूर, बेटी करिश्मा कपूर-करीना कपूर की रिपोर्ट आई नेगेटिव

इससे पहले जब रणधीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में एडमिट करने की जानकारी सामने आई तो एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं नहीं जानता कि मैंने कैसे कोरोना संक्रमित हुआ. मेरे साथ 5 मेंबर्स का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. सभी को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है.