सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'(Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर( Anil Kapoor) , राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और जूही चावला (Juhi Chawla) भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर्स में राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) का नाम गायब है. जो पोस्टर पहले रिलीज किया गया था, उसमें विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के साथ राजकुमार हिरानी को भी फिल्म का निर्माता बताया गया था लेकिन हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में सिर्फ विधु विनोद चोपड़ा का नाम है.
वैसे मुंबई मिरर के एक ब्लाइंड आइटम का शायद इस खबर से कुछ रिश्ता हो सकता है. दरअसल, ब्लाइंड आइटम में लिखा गया है कि, " ये #MeToo का अपडेट है. ऐसा लगता है कि हमारे प्रिय फिल्म निर्माताओं में से एक का नाम जल्द ही इस अभियान में सामने आ सकता है. पिछले साल जिस निर्देशक की एक प्रमुख फिल्म रिलीज हुई थी, उनके एक जूनियर ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. उस महिला ने फिल्म के निर्माता को ईमेल भेजे हैं. अभी तक उनके द्वारा इसका कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है. इसी बीच निर्माता ने अपनी अगली फिल्म के नए पोस्टर से आरोपी निर्देशक का नाम हटा दिया है. (निर्देशक को फिल्म के ओरिजिनल पोस्टर में सह-निर्माता के रूप में श्रेय दिया गया था)
अब इस ब्लाइंड आइटम में किसी का नाम तो नहीं लिखा गया है लेकिन आर्टिकल में दिए गए इन 3 हिंट्स के अनुसार वो निर्देशक राजकुमार हिरानी ही लग रहे हैं.
1. प्रिय फिल्म निर्माताओं में से एक
2. पिछले साल उस निर्देशक की एक बड़ी फिल्म रिलीज हुई थी (संजू)
3. प्रोड्यूसर ने अपनी अगली फिल्म के नए पोस्टर से आरोपी डायरेक्टर का नाम हटा दिया है
यह भी पढ़ें:- 'संजू' के हिट होने पर राजकुमार हिरानी ने अभिनेता विक्की कौशल को भेजा यह खास तोहफा
अगर ऐसा होता है तो इससे बॉलीवुड फैन्स को एक तकड़ा झटका लगेगा. हम उम्मीद करते हैं कि यह खबर सही न हो और अगर यह सही निकलती है, तो इस पर सही तरीके से कार्रवाई की जाए.