रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी यह फिल्म शानदार कमाई कर रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय के अलावा विक्की कौशल की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है पर विक्की ने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है. दरअसल, विक्की इस वक्त अपनी अगली फिल्म 'उरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह इस वक्त सर्बिया में मौजूद है और वहां पर हिंदी फिल्में रिलीज नहीं होती हैं.
राजू हिरानी ने विक्की को फिल्म 'संजू' का एक प्रिंट तोहफे के रूप में भेजा था. विक्की ने उनको धन्यवाद कहते हुए इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. उन्होंने लिखा, "सर्बिया में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होती. राजकुमार हिरानी सर का शुक्रिया क्योंकि उन्होंने सर्बिया में फिल्म 'संजू' का एक प्रिंट भेजा जिसकी वजह से मैं 'उरी' की टीम के साथ इस फिल्म को देख पाऊंगा." सर्बिया में होने के कारण ही विक्की फिल्म 'संजू' की सक्सेस पार्टी में भी शामिल नहीं हो पाए थे.
आपको बता दें कि इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा और दीया मिर्जा जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी और अभी तक यह फिल्म 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है.