Rahul-Akhilesh Poster Video: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे से पहले शहर का सियासी पारा चढ़ गया है. मंगलवार को रायबरेली की सड़कों पर राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनूठे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन पोस्टरों में दोनों नेताओं को भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी में दिखाया गया है और उन्हें 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव व 2029 के लोकसभा चुनाव के लिए 'इंडिया' (INDIA) गठबंधन का 'कप्तान' बताया गया है.
क्रिकेट के मैदान से सियासी पिच तक
यह क्रिकेट थीम वाला पोस्टर महज इत्तेफाक नहीं है. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान आज राजीव गांधी स्टेडियम में 'रायबरेली प्रीमियर लीग' (T20 क्रिकेट टूर्नामेंट) का उद्घाटन करने वाले हैं. स्थानीय समर्थकों का कहना है कि यह पोस्टर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और सपा की एकजुटता और दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक है. सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों के वीडियो और तस्वीरें 'X' पर काफी वायरल हो रही हैं.
राहुल गांधी और अखिलेश के लगे पोस्टर
VIDEO | Ahead of Congress MP and Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi's two-day visit to Rae Bareli, posters have appeared across the city depicting him and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav in Indian cricket team jerseys, positioning them as "captains" of the INDIA… pic.twitter.com/xscjDEB2TP
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2026
'मनरेगा बचाओ' आंदोलन का नेतृत्व
राजनीतिक प्रतीकवाद के अलावा, राहुल गांधी का यह दौरा एक बड़े जमीनी मुद्दे पर केंद्रित है. वे केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा अधिनियम को कथित तौर पर कमजोर किए जाने के खिलाफ "मनरेगा बचाओ" जन-चौपाल का नेतृत्व करेंगे.
प्रमुख कार्यक्रम: राहुल गांधी ऊंचाहार के रोहनिया में मनरेगा श्रमिकों के साथ संवाद करेंगे.
विरोध का कारण: कांग्रेस का आरोप है कि नए 'विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025' ने मनरेगा के मूल ढांचे को प्रभावित किया है.
सांसद निधि के कार्य: वे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत पूर्ण हुए कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे.
सुरक्षा और तैयारी
राहुल गांधी सोमवार शाम को ही लखनऊ पहुंच गए थे और वहां से सड़क मार्ग से होते हुए भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे. उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अपनी यात्रा के दूसरे दिन, यानी बुधवार को, वे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनावों और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा करेंगे.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में 30 महापंचायतें आयोजित कर रही है और राहुल गांधी का रायबरेली दौरा इसी अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.












QuickLY