Raid 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को आंशिक छुट्टी के बावजूद फिल्म ने 19.71 करोड़ की ओपनिंग की थी, वहीं शुक्रवार को, जो कि एक सामान्य वर्किंग डे था, फिल्म ने 13.05 करोड़ की दमदार कमाई की. दो दिनों की कुल कमाई अब 32.76 करोड़ पहुंच चुकी है. फिल्म में न तो कोई हाई-ऑक्टेन एक्शन है, न ही मसाला और न ही चार्टबस्टर गाने, फिर भी दर्शकों ने इसे खुले दिल से स्वीकार किया है. विश्लेषकों को उम्मीद थी कि शुक्रवार को कलेक्शन सिंगल डिजिट में रहेगा, लेकिन 'रेड 2' ने सभी उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए डबल डिजिट में कारोबार किया. Raid 2 Review: सत्ता, भ्रष्टाचार और सस्पेंस का घमासान, 'रेड 2' में रितेश देशमुख और अजय देवगन की काटे की टक्कर!
अब नजरें वीकेंड पर हैं, जहां शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और उछाल की संभावना है. मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए फिल्म का एक्सटेंडेड वीकेंड कलेक्शन 70 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है. 'रेड 2' ने यह साबित कर दिया है कि अगर कहानी दमदार हो, तो बिना मसाले के भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है. अजय देवगन की परफॉर्मेंस एक बार फिर लोगों के दिलों को छू रही है और फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
'रेड 2' का कारोबार:
View this post on Instagram
राज कुमार गुप्ता द्वारा डायरेक्टेड 'रेड 2' 2028 में रिलीज हुई 'रेड' का सीक्वल है, इस में अजय देवगन ने एक आयकर ऑफिस अमय पटनायक का किरदार निभाया. 'रेड 2' में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे किरदार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.













QuickLY