शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' का नया गाना 'हीरिये' रिलीज किया गया. गाने में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है. इस गाने में सलमान खान को हमेशा की तरह अपने मजेदार स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है. जैकलीन भी पोल डांस करती हुई नजर आ रही है. इस गाने में जैकलीन का हॉट अंदाज दिख रहा है. हम दावे के साथ कह सकते हैं कि भाई के फैन्स को यह गाना बहुत पसंद आएगा.
'हीरिये' नामक गाना नेहा भसीन और दीप मनी द्वारा गाया गया है. मीत ब्रदर्स ने इस गाने का म्यूजिक दिया है. आप भी देखिए इस गाने का वीडियो.
इस गाने के वीडियो को देखकर फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता और बढ़ जाएगी. आने वाले दिनों में फिल्म के और भी गाने रिलीज किए जाएंगे. आपको बता दें कि 'रेस-3' में सलमान खान और जैकलीन फ़र्नांडिस के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और रमेश तौरानी इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.