R Madhavan की Rocketry The Nambi Effect का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका, मिली 100 फीसदी बढ़त
आर माधवन (Photo Credits: Twitter)

धीमी शुरुआत के बाद आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती नजर आ रही है. फिल्म ने दूसरे दिन 100 फीसदी की बढ़त हासिल की है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार शनिवार को फिल्म ने 1.3 करोड़ का कारोबार किया है. अब तक फिल्म टोटल 2 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. उम्मीद है कि फिल्म कश्मीर फाइल्स की तरह माउथ पब्लिकसिटी पर चले और बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान हासिल करे, जिस तरह से कश्मीर फाइल्स ने 300 करोड़ का कारोबार किया था.

रॉकेट्री रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायण की बायोपिक है, जिसमें उनके जीवन को दर्शाया गया है. फिल्म को खुद आर माधवन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. साथ ही वे इस फिल्म में लीड रोल में हैं.  फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो है. फिल्म क्रिटिक समेत दर्शकों को भी पसंद आना शुरु हो गई है.

आर माधवन ने मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्हें इस फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को बनाने की सोची. फिल्म के लिए उन्होंने एक लंबा वक्त दिया. साथ ही फिल्म में वास्तविक्ता लाने के लिए खुद का जबड़ा तुड़वाया, फैट बढ़ाया और बाल उगाए. उनका मानना था कि नंबी नारायणन के संघर्ष के सामने यह कुछ भी नहीं है.