प्रियंका चोपड़ा को जल्द ही फिल्म 'भारत' में देखा जाएगा. इस फिल्म में वह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. अब उनकी फीस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. मिड-डे की एक खबर के मुताबिक प्रियंका 'भारत' के लिए 12 करोड़ रुपए की फीस चार्ज कर रही हैं. खबरों की माने तो प्रियंका ने डिमांड तो 14 करोड़ रुपए की थी पर अंत में 12 करोड़ की रकम फाइनल की गई. आपको बता दें कि इससे पहले 'पद्मावत' के लिए दीपिका पादुकोण द्वारा चार्ज की गई फीस ने सबको हैरान कर दिया था. दीपिका ने भी इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए चार्ज किए थे और कहा जा रहा था कि यह रकम रणवीर और शाहिद को दी गई फीस से भी ज्यादा थी.
दीपिका और प्रियंका हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं. प्रियंका की 'क्वांटिको' सीरीज भी दर्शकों को काफी अच्छी लगी थी. हाल ही में प्रियंका ने बीबीसी से बात करते हुए कहा था कि, "मुझे मेल एक्टर से कम फीस लेना बिल्कुल पसंद नहीं."
अगर 'भारत' की बात करें तो यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' की रीमेक है. सलमान और प्रियंका के अलावा दिशा पाटनी और तब्बू भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. इस फिल्म को दिल्ली, पंजाब, अबू धाबी और स्पेन जैसी खूबसूरत जगहों पर शूट किया जाएगा. अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार 'भारत' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्माता है.यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.