'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा आजकल अपने अमेरिकन टी.वी शो 'क्वांटिको सीजन-3' के प्रमोशन्स में बिजी हैं. हाल ही में वह इस शो को प्रमोट करने के लिए अमेरिका के चैट शो का हिस्सा बनी थी. इस चैट शो के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क के मशहूर डिज़ाइनर डिओन ली की एक ड्रेस पहनी थी.
वैसे तो प्रियंका चोपड़ा जो भी पहन ले, वह एक नया ट्रेंड बन जाता है. इस ड्रेस में भी प्रियंका काफी कॉन्फिडेंट और कंफर्टेबल लग रही थी पर लगता है इस बार फैन्स को उनका यह आउटफिट कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया. इस ड्रेस की वजह से उनको बहुत से ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, जिस ड्रेस को प्रियंका ने पहना था, उसके उपरी भाग में कट लगे हुए थे जिसकी वजह से प्रियंका के शरीर का कुछ हिस्सा दिख रहा था. इस बात से नाखुश होकर उनके फैन्स ने कुछ ऐसे कमेंट्स किए जो थोड़े शर्मनाक थे.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा," अगर मेरी मां ने इस ड्रेस को देखा तो वह उसे तुरंत रफू के लिए भेज देगी."
एक और व्यक्ति ने लिखा,"किसी ने प्रियंका चोपड़ा की जेब काट ली"
किसी ने इस ड्रेस के कट्स की तुलना बैटमैन की आंखों से की तो किसी को इस ड्रेस को देख सफारी सूट की याद आ गई.
If my mum saw this, she would immediately send it for rafu. pic.twitter.com/0J4r5ZzQVR
— Naomi Datta (@nowme_datta) May 3, 2018
Kisi ney Priyanka Chopra ki jeb kaat li. https://t.co/NayFQrC1QZ
— BiryaniGuy (@BiryaniGuy) May 3, 2018
Priyanka Chopra with Batman Eyes.. pic.twitter.com/etiSHPW0m0
— Mohan...🇮🇳 (@iamnavamohan) May 3, 2018
If my dad saw this, he would tell me - see people still wear safari suits.
— YD (@YashDholakia) May 3, 2018
I think it's a dress for breastfeeding moms...
— Sai Chetan N Goud. (@Cheatan_goud) May 3, 2018
आपको बता दे कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली है. वह फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी. बड़े पर्दे पर आखिरी बार प्रियंका को 2016 में आई फिल्म 'जय गंगाजल' में देखा गाया था.