भारत में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है. लगातार बढ़ते मरीज और मौत के आंकड़ों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच रखा है. इन सबके के बीच तमाम देश भारत के मुश्किल वक्त में मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी ट्वीट करके अमेरिका से भारत के मदद की अपील की है. दरअसल अमेरिका ने कोरोना वैक्सीन की जरूरत से ज्यादा डोज ऑर्डर कर रखी है. इस खबर के सामने के बाद प्रियंका ने वैक्सीन इक्विटी की तरफ सभी का ध्यान खिंचा है.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके लिखा कि मेरा दिल टूट गया है. इंडिया कोरोना संग लड़ाई लड़ रहा है जबकि अमेरिका ने जरूरत से कहीं ज्यादा 550 मिलियन वैक्सीन का ऑर्डर दे रखा है. मेरे देश की हालात बेहद खराब है. क्या आप जल्द जल्द अपनी वैक्सीन हमसे शेयर करेंगे? इस ट्वीट में प्रियंका अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को भी टैग किया है.
My heart breaks. India is suffering from COVID19 & the US has ordered 550M more vaccines than needed @POTUS @WHCOS @SecBlinken @JakeSullivan46 Thx for sharing AstraZeneca worldwide, but the situation in my country is critical. Will you urgently share vaccines w/ India? #vaxlive
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 26, 2021
प्रियंका चोपड़ा का ये ट्वीट अब तेजी वायरल हो रहा है. तमाम लोग प्रियंका चोपड़ा की आवाज में आवाज मिला रहे हैं और भारत के लिए वैक्सीन की मांग कर रहें हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि वैक्सीन इक्विटी का मुद्दा कितना आगे तक जाता है.